Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

How to Process Claim of bill in ayushman Card online |आयुष्मान कार्ड में बिल का दावा ऑनलाइन कैसे करें

 PROCESS OF CLAIM OF BILL IN AAYUSHMAN CARD THROUGH PORTAL  VISIT WEBSITE :- www.tms.pmjay.gov.in निम्न बिन्दुओ को follow करके कार्मिक अपना बिल स्वम भर सकते हैंI   1. पेज संख्या 02 पर scroll down करेI  2. CAPF Reimbursement login के बॉक्स को सिलैक्ट करे I 3. दोबारा पेज संख्या 1 पर जा कर login type को सिलैक्ट करे  4. फोर्स ID को सिलैक्ट करे एवं अपना 9 संख्या का रेजीमेंटल नंबर भरेI  5. उसी पेज पर से फोर्स टाइप पे क्लिक। 6. ड्रॉप डाउन बॉक्स से  अपना Force सिलैक्ट करेI  7. उसी पेज पर Get OTP पर क्लिक करे।  8. आपके रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा उसको दिये गए बॉक्स मे भरे अवाम दिये गए captcha को भर कर login पर क्लिक करे।   9. यहाँ पर आपको एक window खुल जाएगी जिसमे आप की एवं आपके परिवार की जानकारी दी गई है। 10. परिवार के व्यक्ति जिस का बिल क्लैम करना है उस को सिलैक्ट करे। 11. OPD/Indoor जो लागू हो को सिलैक्ट करे।    12. Raise Claim को सिलैक्ट करे।  13. Hospital Details को सिलैक्ट करे।   ...